एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था
एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था। उसने बेटे को समझाने के लिए एक पानी का गिलास एक शराब का और साथ में दो कीड़े लिए।
उसने एक कीड़े को पानी के गिलास में डाला और दूसरे को शराब के गिलास में, थोड़ी देर बाद पानी में जो कीड़ा था वो जिंदा था और शराब में डाला हुआ कीड़ा मर गया।
बाप ने बेटे से पूछा, "तो बेटा अभी तुमने क्या देखा और क्या सिखा?"
बेटा तुरंत बोला, "पिता जी यही कि अगर हम शराब पीते हैं तो हमें कभी कीड़े नहीं लग सकते।"😜😂😂😂
No comments:
Post a Comment