Indian Hasgulle Is A Collection Of Various Hindi Jokes Categories i.e. Santa-Banta, Teacher-Student, Pati-Patni, Non-Veg And Other Hindi Jokes.

8 February 2018

हँसते हँसते लॉट पोट हो जाएंगे-Jokes in Hindi-Indian Hasgulle


Image: भास्कर

बेटा – पापा ये सांढू-सांढू कौन होते हैं,
पापा – बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं,
तो वह आपस में सांढू-सांढू कहलाते हैं।

पप्पू अपनी बीवी की साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था,
तभी एक गाड़ी आई, जिस पर लिखा था, "बॉम्बे मेल”,
पप्पू भाग कर ट्रेन में चढ़ गया और अपनी बीवी को बोला,
जब बॉम्बे फीमेल आएगी, तुम उसमें आ जाना।


मां अपनी बेटी को परियों की कहानी सुना रही थी| परियों की कहानी सुनते सुनते वह बेटी अपने मां से सवाल करती है|
बेटी -मां क्या सच में परिया हवा में उड़ जाती है
मां -हां बेटा ..परिया हवा में उड़ सकती है और कहा भी जा सकती हैं|
बेटी-मां जब तुम घर पर नहीं रहती... तो पापा अपने नौकरानी को परी कह कर बुलाते हैं लेकिन नौकरानी कभी उड़ती ही नहीं|
मां -फिकर मत कर बेटा कल सुबह नौकरानी उड़ जाएगी 😂😂😂

एक सहेली अपनी सहेली के घर गयी।
पहली: यार कल मेरे बॉयफ्रेंड के बर्थडे है।
दूसरी: अच्छा।
पहली: उसे क्या गिफ्ट दूँ?
दूसरी: पैसे वाला है क्या?
पहली: हाँ पैसे वाला है।
दूसरी: तो उसे फिर मेरा नंबर दे दे।😂😂😂

No comments:

Post a Comment