Funny Teacher Student Jokes
टीचर – बाबर भारत में कब आया था ?सांता – पता नहीं सर…
टीचर – अबे गधे.. बोर्ड पर नहीं देख सकता था.. नाम के साथ ही तो लिखा है ।
सांता – ओह… मैंने सोचा शायद वो उसका फोन नंबर है ।
पप्पु के बेटे ने बनाया 2000 के नोट की हुबहु तस्वीर
पप्पू का बेटा ऐसी तस्वीर बनाता था, मानो वह जिंदा है ।मास्टर जी ने पप्पू को फोन किया –
“आपका बेटा बहुत शैतान है,
कल उसने 2000 के नोट की ज़मीन पर हुबहु तस्वीर बना दी ।
उसे उठाने के चक्कर में मेरे तो नाखून ही तूट गयें ।”
पप्पू – “मास्टरजी मैं खुद आईसीयु से बोल रहा हुँ,
कल बिजली के सोकेट पर पगले ने सऩ्नी लियोनी बना दी…”
होंठ जल गये… करंट से….
Must Read Father Jokes In Hindi...Click Here
Funny Teacher Student Jokes
गाँव के एक School में INSPECTION आया ।
और INSPECTION करने वाले INSPECTOR 👮 एक क्लास में गये…
और एक लड़के को खड़ा किया और एक सवाल पूछा कि – “शीव धनुष किसने तोड़ा
लड़का – “सर, मैंने नहीं तोड़ा !!”😝
INSPECTOR 👮 (वर्ग शिक्षक के सामने देखते हुए) – ऐसा पढ़ाते हो आप ?😠
वर्ग शिक्षक – “साहेब, आप उस लड़के की ओर देखो तो सही,
उसमें एक पापड़ तोड़ने की ताकात नहीं है, वो शीव धनुष कहां से तोड़ेगा ??”😯😂
उसमें एक पापड़ तोड़ने की ताकात नहीं है, वो शीव धनुष कहां से तोड़ेगा ??”😯😂
INSPECTOR 👮 को गुस्सा 😠 आया वह आचार्य के पास गये और पूरी बात बताई ।
INSPECTOR 👮 : सर, आपके यहाँ ऐसी पढ़ाई होती है ।
आचार्य : शांति से बात करों, मैं उस लड़के को 5 साल से जानता हुँ,
वह room के बहार नहीं गया,
तो आप ही बताइये कि वह शिव धनुष कैसे तो़ड़ने गया होगा 😯 !!!!?😜😜😝
वह room के बहार नहीं गया,
तो आप ही बताइये कि वह शिव धनुष कैसे तो़ड़ने गया होगा 😯 !!!!?😜😜😝
अब तो झगड़ा बढ़ गया… और बात गाँव के सरपंच 👴 तक पहुँच गयी ।
INSPECTOR 👮 ने पूरी बात कही – “आप गाँव के सरपंच हो और आपके गाँव में ऐसी पढाई होती है ??”
सरपंच 👴 – बैठकर बात कीजिए । 😏
INSPECTOR 👮 : क्या बैठकर बात करें, कैसी घटिया बात है यहाँ !😏
सरपंच 👴 – क्या साहेब,
आप इतने बड़े अधिकारी 👮 होकर इतनी छोटी सी बात को बड़ा कर रहे हो ।
आप इतने बड़े अधिकारी 👮 होकर इतनी छोटी सी बात को बड़ा कर रहे हो ।
शिव धनुष तूटा तो तूटा,
खर्चा मैं दे देता हुँ,
अब बात को यहाँ ही रफा दफा करों साहेब…😂 😭😜 😝 😛
खर्चा मैं दे देता हुँ,
अब बात को यहाँ ही रफा दफा करों साहेब…😂 😭😜 😝 😛
No comments:
Post a Comment