Jokes In Hindi 2018
70 Years Old, but Still Young From Heart
सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा,प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था…..!
बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता,
और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता…….!!
पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी……???
आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया:—
बुढ़ऊ….ये क्या बात हूंई,
की तुम हर साल ब्याह करते हो….
हर साल फेरे लेते हो……
बुड्ढा बोला :— “बस एक ही शब्द” सुनने की खातिर…….!!!!
“कौन सा शब्द..”?
वहीं जब पंडित जी कहते हैं कि……..
लड़के को बुलाओ
.”बस……कसम से मजा आ जाता है…….!!!
Patni on mobile phone। jokes in hindi 2018
पत्नियाँ चाहे 95 मिनट तकअपनी मम्मी से बात कर लें
लेकिन अंत मे एक बात ज़रूर बोलती हैं,
“ठीक है मम्मी …. फ़्री होकर बात करती हुँ”
और उनकी माँ सोचती हैं
“पता नहीं बेटी को कितना काम करना पड़ता है,
बेचारी २ मिनट भी चैन से बात नहीं कर पाती”!!
True Fact Something Good । Jokes in hindi 2018
अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते.
लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है …
और अपना होने का अहसास दिलाती है.
उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं …..
God Vs Chalak Aadmi | Jokes In Hindi 2018
एक आदमी ने भगवान से पूछा – कि आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं ?भगवान – एक सेकंड के बराबर
आदमी – और करोड़ों रूपये ?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ?
भगवान – क्यों नहीं , रुक एक सेकंड… 😂😂
TV Ads Mummy Vs Real Mummy |jokes in hindi 2018
विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है.बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है.
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे,
बाद में कपड़े!!
No comments:
Post a Comment