संता के मजेदार हिंदी चुटकुले 2018
एक बार संता अपने दादा के साथ बातें कर रहा था।
तभी संता की टीचर उसके घर आ गयी
संता के दादा – तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा
संता – पहले आप छुप जाओ,
आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है… 😂😂😂😂😅😜😜😜
एक बार संता डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर (संता से) – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
संता – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर (संता से) – तो खाने से इनकार कर देते !
संता – जी, वही तो किया था … !!!😜😂😂😂
No comments:
Post a Comment