ज़िन्दगी में इंसान को सबसे ख़राब feeling कब आती है?
जब पेट्रोल पंप पर 20 रुपये का पेट्रोल भरवाने
जाए और उसी वक़्त कोई beautiful लड़की आ
जाये और वो कमीना पेट्रोल भरने वाला दो तिन
बार पूछेभाई कितने का डालु। 



______________________________________________________________________
सुबह जब ऑफिस के लिए निकला तो श्रीमती जी बोली:
भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो… सब काम अच्छे होते हैं|
भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो… सब काम अच्छे होते हैं|
मैंने कहा:
मैं नहीं मानता.. शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था

मैं नहीं मानता.. शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था


______________________________________________________________________
पत्नी:- सुनो जी !! शाम को घर पर
व्हाट्सअप जी की पूजा रखी हैं..
पास-पड़ोस की सभी लेडिस लोगों को
बुलाया हैं.. प्रसाद में क्या बाँटू..???
पति:- मेरा नम्बर बाँट देना.. पुण्य लगेगा..
पास-पड़ोस की सभी लेडिस लोगों को
बुलाया हैं.. प्रसाद में क्या बाँटू..???
पति:- मेरा नम्बर बाँट देना.. पुण्य लगेगा..

No comments:
Post a Comment