Indian Hasgulle Is A Collection Of Various Hindi Jokes Categories i.e. Santa-Banta, Teacher-Student, Pati-Patni, Non-Veg And Other Hindi Jokes.

13 May 2017

ये जोक पढकर निश्चित ही हंसने को मजबूर हो जाओगे


चिंटू  एक बारात में गया और वहां उसे कुछ खाने के सामान की बजाए  बार-बार पानी परोस दिया जाता ।

बेचारा चिंटू परेशान होकर चिल्लाया - अरे कोई सुन रहा हो तो भाई, थोड़ा रसगुल्ला दे दो मेरे  गले में पानी फंस गया है
__________________________________________________________________________________
नई-नई शादी के बाद पति ने अपनी  पत्नी का फोन नंबर अपने फोन में  इस नाम से सेव किया - "माई लाइफ"
एक साल बाद उसने यह नाम बदल दिया कर लिखा -"माई वाइफ"
फिर दो साल बाद उसने फिर नया नाम रखा - "माई होम"
पांच साल बाद उसने फिर से नाम बदला  - "घरवाली  हिटलर"
दस साल बाद तो उसने कमाल ही कर दिया इन सभी नामों को साइड कर उसने फिर नया नाम रखा  - "रॉन्ग नंबर"
__________________________________________________________________________________
पप्पू आज  अपनी धर्मपत्नी से बोला  - तुम्हारा नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे

उसने ने कमाल ही कर दिया, वो बोली अगर इतना ही  प्यार करते हो तो अपनी प्रॉपर्टी के पेपर पर लिख दो ना 😜😜

No comments:

Post a Comment