चिंटू एक बारात में गया और वहां उसे कुछ खाने के सामान की बजाए बार-बार पानी परोस दिया जाता ।
बेचारा चिंटू परेशान होकर चिल्लाया - अरे कोई सुन रहा हो तो भाई, थोड़ा रसगुल्ला दे दो मेरे गले में पानी फंस गया है
__________________________________________________________________________________
नई-नई शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी का फोन नंबर अपने फोन में इस नाम से सेव किया - "माई लाइफ"
एक साल बाद उसने यह नाम बदल दिया कर लिखा -"माई वाइफ"
फिर दो साल बाद उसने फिर नया नाम रखा - "माई होम"
पांच साल बाद उसने फिर से नाम बदला - "घरवाली हिटलर"
दस साल बाद तो उसने कमाल ही कर दिया इन सभी नामों को साइड कर उसने फिर नया नाम रखा - "रॉन्ग नंबर"
__________________________________________________________________________________
पप्पू आज अपनी धर्मपत्नी से बोला - तुम्हारा नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे
उसने ने कमाल ही कर दिया, वो बोली अगर इतना ही प्यार करते हो तो अपनी प्रॉपर्टी के पेपर पर लिख दो ना 😜😜
No comments:
Post a Comment